मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

01-04-2005 के बाद आये कार्मिकों को पारिवारिक पेंशन का लाभ

साथियों
            01-04-2005 के बाद आये कार्मिकों को पारिवारिक पेंशन  का लाभ पूर्व की भांति के कार्मिकों के सामान मिलता रहेगा !

22-23 दिसम्बर 2011को विभागीय परीक्षा लखनऊ व् मेरठ के केन्द्रों पर

प्रिय  साथियों,
                      २२-२३ दिसम्बर, २०११ को विभागीय परीक्षा लखनऊ व् मेरठ के केन्द्रों पर होगी ! उन सभी साथियों से अनुरोध है जिन्होंने   यह परीक्षा अभी तक उत्तीर्ण नही की वे साथी अपने फॉर्म भरकर निश्चित रूप से 15 दिसम्बर तक अवश्य भेज दें !

ओ० पी० राय
महासचिव
सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ
लखनऊ

मंगलवार, 1 नवंबर 2011

दिनांक 21/10/11 को केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी सर्कुलर !!

प्रिय साथियों,
                    महासचिव जी द्वारा २१-१०-११ को एक सर्कुलर १९ तारीख के धरने के सम्बन्ध में जारी किया गया ! सभी साथियों के सुगम अवलोकनार्थ यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है !


 


 


रविवार, 23 अक्तूबर 2011

Civil Diploma Engineers Sangh, Irrigation Department, utter predesh: दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाए !

दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाए !

दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाए !

दीपावली पूजा के लिए क्लिक करें 
मारे समग्र प्रयासों से जब
लोगो की राहें होंगी रौशन
हर चेहरे ऐसे चमके व दमकेंगे
जैसे घर घर
टिम-टिमाते दीपक
फैल जायेगी चारों ओर
खुशियों की ऐसी चादर
लगे जैसे झिलमिलाते
बल्बों की झालर
देखना फिर हर पल
लगने लगेगा त्यौहार
नहीं रहेगा वर्ष के
उस दिन का इंतजार
हर पल हम कह सकेंगे

....शुभ दीपावली

दीप मल्लिका आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शान्ती व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शूभकामनाऐं॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
इ० ओ० पी० सिंह (प्रांतीय अध्यक्ष)
इं० ओ० पी० राय (महासचिव)
इं० ए० के कौशिक (प्रांतीय उपाध्यक्ष)

दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाए !

दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाए !
http://www.123greetings.com/events/diwali/wishes/diwali96.html

हमारे समग्र प्रयासों से जब

लोगो की राहें होंगी रौशन

हर चेहरे ऐसे चमके व दमकेंगे

जैसे घर घर

टिम-टिमाते दीपक

फैल जायेगी चारों ओर

खुशियों की ऐसी चादर

लगे जैसे झिलमिलाते

बल्बों की झालर

देखना फिर हर पल

लगने लगेगा त्यौहार

नहीं रहेगा वर्ष के

उस दिन का इंतजार

हर पल हम कह सकेंगे

....शुभ दीपावली

दीप मल्लिका आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शान्ती व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शूभकामनाऐं॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

रविवार, 16 अक्तूबर 2011

हस्ताक्षर किया हुआ पेपर भेजने का इ-Mail पता

प्रिय साथियों,
                   महासचिव जी द्वारा सभी लोगों को १९ अक्टूबर को जंतर मंतर पहुँचने का आव्हान किया गया है ! साथ ही १० अक्टूबर की कार्यकारणी में यह भी निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए गए थे कि आप अपने अपने जनपदों के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर किया हुआ एक कागज E-Mail द्वारा लखनऊ भेजेंगे ! नीचे जारी इस पत्र में E-मेल पता भी दिया गया है ! जिस पर सभी जनपद पदाधिकारियों को वह हस्ताक्षर किया हुआ पेपर भेजना है !
     



रविवार, 18 सितंबर 2011

रक्तदान शिविर............अभी तक

रक्तदान शिविर............अभी तक

मुरादाबाद मंडल.301
मेरठ मंडल.......219
लखनऊ...........232
बरेली .............285
सहारनपुर .......117
अलिगढ...........29
आगरा..............47
इलाहाबाद..........87
आजमगढ़..........35
बस्ती................31
चित्रकूट धाम.......50
देवीपाटन ..........51
फैजाबाद............23
गोरखपुर...........28
झाँसी ..............33
कानपुर.............46
विंध्याचल...........42
वाराणसी.............37

सोमवार, 12 सितंबर 2011

नई पेंशन योजना के विरोध में जंतर मंतर पर 19 अक्टूबर को धरना



साथियों,
 
महासचिव इ ओ० पी० राय जी द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार को एक पत्र लिखा है जिसका विवरण नीचे दिया गया है ! इस पत्र को आप डाऊनलोड कर सकते है ! नई पेंशन योजना से सरकारी सेवको पर पडने वाले विपरीत प्रभावों पर प्रधान मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करने हेतु इस वयवस्था का बिल पास न करने का अनुरोध किया है !

शनिवार, 10 सितंबर 2011

नई पेंशन योजना के विरोध में जंतर मंतर पर 19 अक्टूबर को धरना


साथियों,
नई पेंशन योजना के कुप्रभाव को देखते हुए सिविल डिप्लोमा इंजिनीयर्स संघ ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है ! जिसमे सभी सदस्य नये व् पुराने सभी को  फॉर्म दो प्रतियों में भरकर (जो महासचिवे जी द्वारा सभी जनपदों को भेजा गया है ) एक प्रति प्रधानमंत्री जी को दिनांक 20/09/11 तक व् दूसरी प्रति लखनऊ संघ कार्यलय को भेजे ! नई पेंशन योजना के विरोध में एक धरना कार्यक्रम दिल्ली जंतर मंतर पर दिनांक 19/11/2011 को होगा ! जिसमे पूरे उत्तेर प्रदेश से सदस्यों को भाग लेना है , साथ ही यह भी विशेष है कि पश्चिम से 100 प्रतिशत सदस्यों की धरना कार्यक्रम में पहुंचना है ! जनपद के सभी साथियों से फॉर्म भरकर जनपद पदाधिकारी उन्हें एक लिफाफे में रखकर प्रधानमंत्री जी को नई दिल्ली भेजेंगे ! फॉर्म आपको जनपदों से अथवा वेबसाइट से प्राप्त हो सकेंगे


शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा निम्न कार्यक्रम घोषित किये गए है !


1. 15/09/11 को सभी जनपदों में रक्तदान कार्यक्रम में भागेदारी !
2. 20/09/11 को शिक्षक समन्वय समिति द्वारा लखनऊ में विशाल रैली !
3. 23/09/11 को इलाहाबाद में महा लेखाकार कार्यालय का घेराव !
4.19/10/11 जंतर मंतर पर धरना /प्रदर्शन/रैली(पूर्व में 21/10/11 का सर्कुलर जा चूका है , जो अब परिवर्तित हो गया है

रक्तदान शिविर प्रत्येक

15 सितंबर को सिचाई कालोनी ,कविनगर थाने के पास ,गाज़ियाबाद मे एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, आप सब आमंत्रित है ।
यह रक्तदान शिविर प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश के हर जिले मे लगाया जाता है , गत वर्ष 1500 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया, इस बार 2000 का टार्गेट है ।आप यदि उत्तर प्रदेश मे कही पर भी है तो अपने जिले के शिविर की जानकारी यहा से ले सकते है ।॥



अशोक जैन जी दारा जारी

सोमवार, 5 सितंबर 2011

धरना व् ज्ञापन दिनांक ०७/०९/११

महासंघ द्वारा दिनांक ०७/०९/११ को प्रतयेक जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख धरना दिया जायगा ! धरने  के उपरांत जिलाधिकारी के माद्यम से एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को भज जायगा !सभी सदस्यों की उपस्थिती अनिवार्य है !

रविवार, 26 जून 2011

1 July 2011 को सिंचाई विभाग के समस्त संगठनो द्वारा ENC कार्यालय पर निम्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन



By cdea Irrigation Up· Thursday
1. सरकार द्वारा धरनों प्रदर्शनों पर लगाया गया प्रतिंबंद तुरंत हटाया जाय !
2. धरना कार्यक्रम स्थल झुलेलाल पार्क की जगह, विधान सभा स्थल ही रखा जाय !
3. महंगाई भत्ते की किस्त IS/IPS की तरह ही केंद्र के साथ दी जाय !
4. ACP की जगह 7, 14, 20 पर तीन प्रोन्नत वेतन man दिए जाय !
5. स्थानान्तरण सत्र तीन वर्षों से शून्य किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को समस्य...

विभागीय परीक्षा 20-21 जुलाई 2011

1.विभागीय परीक्षा 20-21 जुलाई को लखनऊ व मेरठ केन्द्रों पर ह
2. जिन सदस्यों ने अभी तक विभागीय परीक्षा पास नही की है वे सदस्य  परीक्षा में भाग लेना सुनिश्चित  करें !
3. सभी परीक्षा देने वाले सदस्य १० जुलाई तक अवश्य फॉर्म भरकर भेज दें ! इसके बाद परीक्षा में बैठना संभव नही हो सकेगा !by Upcdea Irrigation Up on Thursday, June 23, 2011 at 5:12am

शुक्रवार, 27 मई 2011

कैबिनेट द्वारा जूनियर इंजिनीयरों को ACP व्यवस्था में परिवर्तन NEWS By Amar Ujala


जू. इंजीनियरों को अब प्रमोशन और ग्रेड पे जल्द jjjj
लखनऊ। यूपी के जूनियर इंजीनियरों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। इसके तहत उन्हें जल्द प्रमोशन व आर्थिक लाभ मिलेगा। अब जूनियर इंजीनियर काडर में गे्रड पे का लाभ एसीपी यानी एश्योर्ड कैरियर प्रोगेशन के दूसरे चरण में 18 साल के बजाय अब 16 साल में मिलेगा। साथ ही एसीपी व्यवस्था में दस साल क ी सेवा के बाद अब उन्हें ग्रेड पे 4600 के बजाय 4800 रुपये मिलेगा। वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने शनिवार को मंजूरी दे दी। पर इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया।
अब जू. इंजीनियरों को एसीपी के तहत 16 साल पर 5400 रुपये का ग्रेड पे मिला करेगा। 5400 ग्रेड पे पर आने पर विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर उन्हें राजपत्रित अधिकारी बनाने के लिए अधिकृत होंगे। दरअसल, अभी जूनियर इंजीनियर 4200 के ग्रेड पे में नियुक्त होते हैं। एसीपी की वर्तमान व्यवस्था के तहत सभी राज्य कर्मचारियों को 10, 18 तथा 26 साल पर प्रमोशन व अन्य लाभ मिलते हैं। अभी जूनियर इंजीनियर को दस साल पर 4600, 18 साल पर 48 सौ तथा 26 साल पर 5400 ग्रेड पे मिलता है। इंजीनियरों की मांग थी कि व्यवस्था में बदलाव से नुकसान हुआ है। ऐसे में अब 10 साल की सेवा के बाद 4600 ग्रेड पे को इग्नोर करते हुए 48 सौ का ग्रेड पे दिया जाए। यह भी तय हुआ है कि दूसरे एसीपी की अवधि को 18 साल से घटा कर 16 साल कर दिया जाए। वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस व्यवस्था से सिंचाई, आवास, पावर कारपोरेशन, लोक निर्माण, नगर विकास, ग्रामीण अभियंत्रण तथा लघु सिंचाई समेत कई विभागों में कार्यरत जू. इंजीनियर को फायदा होगा। dwara द्वारा जूनियर इंजिनीयरों को एक्प व्यवस्था में परिवर्तन  

शनिवार, 14 मई 2011

New Stearing committy

क्रम 1 पद नाम नाम पता फोन नम्बर


1 संरक्षक इं० ब्रजभूषण अग्रवाल 55, मिशन कम्पाउण्ड, सहारनपुर 0135-2711084

09997133006



2 विधि संरक्षक इं० हेमेन्द्र प्रताप, एडवोकेट 51, सेक्टर-3, अलीगंज, लखनऊ, उ०प्र० 0522-2014032

0522-2325167



3 प्रमुख सलाहकार इं० अवध नरेश दुबे 58, पटेल नगर, फ़ेज तृतीय, इन्दिरा नगर, सेक्टर-9 लखनऊ, उ०प्र० ! 09335738391

4 प्रदेश अध्यक्ष इं० ओ० पी० सिंह 3, सिंचाई कालोनी, सिविल लाइन, गोण्डा, 271001, उ०प्र० ! 05262-230149

09415979806



5 प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० वी० के० मोर्य 94, एम०आई०जी०, ए०डी०ए० कालोनी, सुलेमसराय, इलाहाबाद, 211001, उ०प्र० ! 0532-2233194

09415254423



6 वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० ए० के० कौशिक 2, ज्योति कुंज, फ़ेज द्वितीय, पल्लवपुरम, मेरठ, उ०प्र० ! 0121-257704

09359909243



7 महासचिव इं० ओ० पी० राय यूनियन भवन, 62-क्ले स्कवायर, लखनऊ, उ०प्र० ! 0522-2613024



8 वित्त सचिव इं० राधे श्याम पटेल एम०एस०-6, शारदा सहायक कालोनी, रेलवे स्टेशन, आजमगढ-276001, उ०प्र० ! 0542-2582418

09415979806



9 अतिरिक्त महासचिव (पश्चिम) इं० सुधीर पंवार पी!!!/१७, मध्य गंगा नहर कालोनी,बिजनौर ! 09412712712



10 अतिरिक्त महासचिव (पूर्व) इं० डी०एन० प्रसाद विश्वकर्मा पुष्पा निवास, घुरहू पट्टी, जोगियावारी रोड, मिर्जापुर ! 09415929438



11 अतिरिक्त महासचिव (मध्य) इं० सोहन लाल सिंह 1 बी/20, जीवन गार्डन क्रष्णा नगर, कानपुर ! 09450937281

12 सचिव अवशेष   इं० अशोक जैन बी-17, नन्द ग्राम, गाजियाबाद, उ०प्र० ! 0120-2872540

09412518866



13 सचिव स्थाई सम्पदा   इं० जे0 पी० शर्मा  बी०-33, मध्य गंगा नहर कालोनी, बाई पास रोड, बुलन्दशहर, उ०प्र० ! 09410434611



14 सचिव प्रकाशन इं० राजेश कुमार बी०टी०-7, सिंचाई कालोनी, प्राग नारायन रोड, लखनऊ, उ०प्र० ! 09415513620



15 सचिव प्रचार इं० मु० सुहैल खां एस०-42/3, III/4, सिंचाई कालोनी ! 09450189425

08115641301



16 सचिव हितैषिता निधि इं० नन्द लाल डी-561, गोविन्दपुरम,गाजियाबाद, उ०प्र० ! 09811994606



17 सचिव परिवेदना इं० सुरेन्द्र सिंह पुण्डीर रिचासू, मन्दिर वाली गली, न्यू माधोनगर, सहारनपुर-247001, उ०प्र० ! 0132-2660690

9412743236



18 सचिव प्रोन्नत इं० सी० एल० गौतम 70 सी/4-डी, छोटा बघाडा, इलाहाबाद, उ०प्र० ! 0532-2542212

9415065731



19 सहसचिव प्रोन्नत इं० बी० के० त्यागी 31/1 जाग्रति विहार, मेरठ, उ०प्र० ! 09897200356



20 लेखा सम्प्रेक्षक ! इं० सुशील कुमार पी-III/12, मध्य गंगा नहर कालोनी, बिजनौर, उ०प्र० ! 09412888797



21 लेखा सम्प्रेक्षक-II इं० संजीव कुमार शुक्ला 3/15, गोविन्द सागर बांध कालोनी, सिंचाई विभाग, ललितपुर, मथुरा, उ०प्र० ! 09452746383

शनिवार, 7 मई 2011

महासंघ का संघर्ष कार्यक्रम


1. दिनांक 18,19,20 मई 2011 को लखनऊ में क्रमिक अनशन !
2. दिनांक 21 मई 2011 को लखनऊ में वृहद कौंसिल सभा !
3. वॄहद कौंसिल सभा में ही हडताल की तिथि की घोषणा !

सोमवार, 31 जनवरी 2011

आज महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि है

आज महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि है . 

रविवार, 30 जनवरी 2011

विज्ञापन मद मे टार्गेट के अनुसार अपना योगदान जमा कर दें !

विज्ञापन मद मे टार्गेट के अनुसार अपना योगदान जमा कर दें !

न शुल्क जल्दी जमा सभी जनपद महाधिवेशकर दे!

न शुल्क जल्दी जमा सभी जनपद महाधिवेशकर दे!

शुक्रवार, 14 जनवरी 2011